सुहाग गीत : गौरी मां सुहागिन बनाये रखना पति की उमरिया बढ़ाये रखना (करवा चौथ स्पेशल)


गौरी मां सुहागिन बनाये रखना बनाये रखना पति की उमरिया बढ़ाये रखना
न मांगू सोना न मांगू चांदी , सिंदूरा से मंगिया सजाये रखना पति की उमरिया बढ़ाये रखना
न मांगू हीरा न मांगू मोती ,सजना की लम्बी उम्र करना पति की उमरिया बढ़ाये रखना
न मांगू धन मैया न मांगू दौलत ,लाली चुनरिया उड़ाये रखना पति की उमरिया बढ़ाये रखना
न मांगू बंगला न मांगू गाड़ी जीवन का साथी बनाये रखना पति की उमरिया बढ़ाये रखना


Share:

1 comment: