कृष्ण का यदि सहारा न होता करन अर्जुन से हारा न होता
बैठे पांचो पति थे सभा में ताले पड़े थे सबकी जुबां पे यदि करन मुस्कराया न होता करन अर्जुन से हारा न होता
पास में थे कवच कुंडल उसके दे दिया दान दानी ने हंस के
यदि वो दामन पसारा न होता करन अर्जुन से हारा न होता
रथ का पहिया जमीं में न धंसता वाण अर्जुन ने मारा न होता देवकी का दुलारा न होता करन अर्जुन से हारा न होता
👌🏻👌🏻👌🏻
ReplyDelete