हौले हौले अंगना में आ गई हो शेरावाली मैया ओढ़ के चुनरिया रेशम की शेरावाली मैया
मेरे अंगना में चम्पा चमेली , फूलों में आसन लगाय गई हो शेरावाली मैया
मेरे अंगना में ज्योति जलत है ,आके उजाला कर गई हो शेरावाली मैया
मेरे अंगना में पान सुपाड़ी ,आके मुखड़ा रचाय गई हो शेरावाली मैया
मेरे अंगना में हलुआ पूड़ी ,आकर भोग लगाय गई हो शेरावाली मैया
मेरे अंगना में जगराता होवे , छम-छम नाच दिखाय गई हो शेरावाली मैया
No comments:
Post a Comment