कृष्ण भजन :कब आओगे श्याम मुरारी नाथ कब आओगे ( देवशयनी एकादशी स्पेशल)

मैं चिट्ठियां लिख लिख हारी कब आओगे श्याम मुरारी नाथ कब आओगे श्याम कब आओगे
१- मैंने चिट्ठिया में नाम लिखा है तेरे चरणों में प्रणाम लिखा है मैंने चिट्ठियां पे चिट्ठियां डाली कब आओगे श्याम मुरारी नाथ कब आओगे श्याम कब आओगे
२- ब्रह्म विष्णु को चिट्ठिया लिखा है उनके चरणों में प्रणाम लिखा है मैंने चिट्ठियां पे चिट्ठियां डाली कब आओगे श्याम मुरारी नाथ कब आओगे श्याम कब आओगे
३- तेरी चिट्ठियां और न लिखेंगे तेरी चिट्ठियां और न लिखेंगे
अब डायरेक्ट बात करेंगे श्याम कब आओगे नाथ कब आओगे


Share:

No comments:

Post a Comment