कृष्ण भजन : हमारे दो ही रिश्तेदार ( राधे कृष्ण जी का बहुत प्यारा भजन)

हमारे दो ही रिश्तेदार एक हमारे बांके बिहारी दूजे रंगीली सरकार हमारे दो ही रिश्तेदार
१- सेठ हमारे बांके बिहारी सेठानी बृषभान दुलारी, जो कोई रटता राधे राधे, वो हो जाये भव से पार हमारे दो ही रिश्तेदार
२- न कोई चिंता न कोई टेंशन, राधा नाम है दिल में मेंशन, लोक लाज को छोड़ के कह दो आई लव यू सरकार हमारे दो ही रिश्तेदार
३- चाहे जो हो आंनद में रहना, मानो किशोरी का सब कहना, हर पल है आंनद बरसता बहुत अनोखो दरबार हमारे दो ही रिश्तेदार


Share:

No comments:

Post a Comment